जालंधर, ENS: फिल्लौर में बाबा साहेब अंबेडकर की मूर्ति पर खालिस्तानी स्लोगन लिखने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आतंकी गुरपतवंत पन्नू ने इसकी जिम्मेदारी ली है। वीडियो में पन्नू ने गलत शब्दावली का प्रयोग किया गया। इस दौरान पन्नू ने कहा कि फिल्लौर के नंगल में बनी बाबा साहेब की मूर्ति पर खालिस्तानी स्लोगन उसके द्वारा लिखा गया है। इस दौरान 14 अप्रैल को बाबा साहेब के जन्मदिन के अवसर पर पंजाब भर में मूर्ति उतारने के लिए कहा है। जिसको लेकर एससी भाईचारे में भारी रोष पाया जा रहा है।
दूसरी ओर घटना को लेकर मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि मंड गांव में बाबा साहेब अंबेडकर जी की मूर्ति लगी हुई है, जिसे शीशे से ढका हुआ है। उन्होंने कहा कि वहां पर शरारती अनंसरों ने गलत शब्दावली का प्रयोग किया है। इस मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में एफआईआर दर्ज की जा रही है। वहीं आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। इस मामले में उन्हें कुछ सबूत मिले है, जिसको लेकर जल्द ही इस मामले को ट्रेस करके आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
एसएसपी ने कहा कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाकर पंजाब का माहौल खराब करने के लिए शरारती अनंसरों द्वारा यह कार्रवाई की गई है, लेकिन इस मामले को जल्द ट्रेस कर लिया जाएगा और किसी को भी पंजाब का माहौल खराब करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। दरअसल, ईद के मौके पर फिल्लौर के गांव नंगल में बाबा साहेब की मूर्ति पर गलत शब्दावली लिखने को लेकर माहौल गरमा गया है।जिसके बाद गांव में माहौल काफी तनावपूर्ण बन गया है। हालांकि मामला गरमाने के दौरान पुलिस की और से उक्त लिखे हुए स्लोगन तो जरूर मिटा दिए गए हैं लेकिन गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो रहा है व जैसे-जैसे वीडियो वायरल हो रही है, माहौल बिगड़ता जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर दलित भाईचारे ने कहा कि बाबा साहेब की मूर्ति पर खालिस्तानी नारे लगाने को लेकर वह कड़ी निंदा करते है। उन्होेंने इस मामले में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले समय में इसी तरह बाबा साहेब की मूर्ति का अपमान होता रहा तो बसपा पार्टी आने वाले दिनों में तीखा प्रदर्शन कर सकती है।
उन्होंने कहा कि आज ईद के पवित्र भाईचारे पर बधाई देते हुए सभी धर्मों को आपसी भाईचारे को बनाए रखने की सभी धर्मों के लोगों से अपील की है। वहीं दूसरी ओर बाबा साहेब की मूर्ति पर लिखे जाने वाले खालिस्तानी स्लोगन को लेकर पुलिस को शिकायत दे दी है। वहीं पुलिस से इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपी के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की अपील की गई है।