जालंधर, ENS: वडाला चौक पर भीषण सड़क हादसे की घटना सामने आई है। जहां बस चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। मामले की जानकारी देते हुए सूरज ने बताया कि उसे फोन आया कि उसके पिता का वडाला चौक के पास एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद वह तुरंत घटना स्थल पर पहुंचा। पिता करतारपुर से आ रहे थे और टीवी टॉवर की ओर जा रहे थे। उन्हें पता चला कि बस चालक ने पहले स्कूटरी को टक्कर मारी, उसके बाद स्वीफ्ट गाड़ी को टक्कर मारी, जिसके बाद पिता की बाइक घसीटता हुआ ले गया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि बस चालक कार सहित कई वाहनों को घसीटता हुआ ले जा रहा है।
घटना के दौरान पिता ने हेलमेट पहना हुआ था, लेकिन उसके बावजूद उन्हें काफी चोटें आई है। लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। बस चालक को काबू करके पुलिस थाने ले गए। घटना में बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक फेल होने से हादसा हो गया। वहीं अन्य व्यक्ति ने बताया कि बस ने कई वाहनों को टक्कर मारी। घटना के दौरान बस सवारियों से भरी हुई थी और लोगों ने मदद करके बस चालक को काबू किया।
वहीं करणवीर सिंह ने बताया कि वह सरकारी नौकरी की ज्वाइनिंग के लिए गए हुए थे और मोगा जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार बस चालक ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारी और उसके बाद बाइक चालक को बस के नीचे दे दिया। घटना में बाइक सवार के गहरी चोटे आई है। वहीं बस चालक को पेट्रोल पंप के पास से काबू कर लिया गया और चालक को थाने ले गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी मरवाहा बस चालक ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर बस चालक को काबू करके थाने ले जा रहे है। घायल व्यक्ति के परिवार के बयानों के आधार पर बनती कार्रवाई की जाएगी। घटना के दौरान 4 वाहनों को बस चालक ने टक्कर मारी थी।