जालंधर, ENS: महानगर में पुलिस द्वारा 14 जगह पर नाकाबंदी की गई। इस नाकाबंदी में जॉइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी नरेश डोगरा ने बताया कि शहर शरारती अनसंरों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए हर सप्ताह की तरह नाकेबंदी की गई है। इस स्पेशल नाकेबंदी के दौरान बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही है।
इस दौरान उन्होंने किसी को पैनिक ना होने की अपील की है। डीसीपी ने कहा कि गाड़ियों पर ब्लैक फिल्म लगाना, बुलेट पर पटाखे मारने आदि नियमों की उल्लघंना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान इस नाकाबंदी के दौरान 150 वाहनों के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मुहिम इसी तरह से आगे भी जा रहेंगी।
गौर हो कि भले ही पुलिस द्वारा स्पेशल नाकेबंदी करके यह मुहिम चलाई जा रही है, लेकिन शहर में लूटपाट और चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं कई लूटपाट के मामले ऐसे भी जो अभी तक पुलिस सुलझा नहीं पाई है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि इस मुहिम के तहत क्या क्राइम की वारदातों पर नकेल कसी जाएगी, यह आने वाला समय ही बताएंगा।