जालंधर, ENS: महानगर में पॉश इलाके मॉडल टाउन में डेंटल क्लीनिक में स्पीकर कुलतार संधवा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस क्लीनिक में आकर उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह दुबई में आ गए हों। स्पीकर ने कहा कि सरकार का सपना भी यह है कि हम पंजाब को दुबई से आगे लेकर जाया जाए। पंजाब को रंगला पंजाब बनाए जाने पर स्पीकर ने कहा कि सीएम के सपने को साकार करने के लिए सरकार आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि जल्द पंजाब को रंगला पंजाब बनाया जाएगा। इस दौरान डेंटल क्लीनिक शुरू किए जाने पर डॉक्टर जसविंदर का आभार व्यक्त किया।
वहीं नार्थ हल्के के विधायक जूनियर अवतार बावा हैनरी द्वारा भारत में बढ़ती हुई पॉपुलेशन चिंता व्यक्ति करते हुए पॉपुलेशन कंट्रोल बिल पेश किए जाने को लेकर स्पीकर कुलतार संधवा ने कहा कि सभी विधायकों का बिल पेश करना, नया कानून बनाना और पंजाब के मुद्दों को विधानसभा के समक्ष रखने का ही काम होता है। स्पीकर संधवा ने कहा कि इस नए बिल को लेकर वह सरकार के समक्ष रखेंगे। वहीं अलग-अलग डिपार्टमेंट के अधिकारियों से इस बिल को लेकर रॉय ली जाएगी। जिसके बाद बिल को लेकर विचार विर्मश करके फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि बीते दिन नार्थ हलके के विधायक बावा हेनरी ने पंजाब के विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा के समक्ष पॉपुलेशन कंट्रोल बिल पेश किया था। विधायक ने कहा कि पर्यावरण का दूषित होने का सबसे बड़ा कारण बढ़ती हुई पापुलेशन है। उन्होंने कहा कि जब पंजाब और भारत की पापुलेशन ही कंट्रोल हो जाएगी तो पंजाब फिर से रंगला पंजाब बन सकता है। उन्होंने कहा कि किसी समय सावन के महीने में जब बारिश होती थी तो हम बचपन में मेंढक के साथ खेलते रहे हैं।
लेकिन अब पापुलेशन ही इतनी बढ़ गई है कि वातावरण दूषित होने के कारण कहीं ऐसे जानवर और पशु पक्षी है जो की विलुप्त हो गए हैं। प्रस्तावित विधेयक में दो से ज़्यादा बच्चे वाले माता-पिता के वोटिंग अधिकार को रद्द करके उन्हें अयोग्य घोषित करने और 10 लाख का जुर्माना लगाने की बात कही गई। उन्होंने कहा कि जो लोग पापुलेशन कंट्रोल बिल का उल्लंघन करेंगे उनको वोट करने का अधिकार छीन लेना और सरकारी सहूलियत ना देने का प्रस्ताव रखा है। उन्होंने कहा कि जो लोग एक बच्चा करेंगे उनको अलग से सहूलियत देने का प्रावधान भी रखा है।