जालंधर, ENS: महानगर में क्राइम की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं सोनू सिलेंडर पर कुछ युवकों द्वारा तेजधार हमला कर दिया गया। जिसके बाद घटना में घायल सोनू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां सोनू का उपचार चल रहा है। घटना में घायल सोनू ने आरोप लगाए है कि उक्त हमलावारों ने पुरानी रंजिश के चलते तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। पीड़ित ने गगन वर्मा पर यह आरोप लगाए है। पीड़ित का आरोप हैकि गगन वर्मा का भाई थाना प्रभारी है।
घटना 25 जुलाई है और इस मामले को लेकर पीड़ित के अनुसार उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पीड़ित ने बताया कि देर रात 10.30 बजे वह दफ्तर के बाहर गाड़ी में जाने लगा। इस दौरान बेटा उसके पास आया और कहने लगा कि कुछ युवक उन्हें मारने के लिए आ रहे है। पीड़ित ने कहाकि इस दौरान जब वह उनसे बात करने लगा तो उक्त हमलावारों ने उस पर तेजधार हथियार से हमला करके घायल कर दिया। पीड़ित के अनुसार उसका गैस, चूल्हे, सिलेंडर सहित अन्य सामान का काम है।
वहीं दूसरे पक्ष ने इलाके में दुकान खोली है, लेकिन ग्राहक उनके ना जाने के कारण वह उससे रोटी छीनना चाहते है। पीड़ित का आरोप है कि उससे 50 हजार रुपए महीने की मांग की जा रही थी। यह मनी ना देने के कारण उस पर हमला किया गया। पीड़ित के अनुसार पहले वह गगन को पैसे दे चुका है, लेकिन अब वह उसे पैसे कहां से लाकर दे। पीड़ित ने कहा कि घटना में हमलावारों ने गाड़ी भी तोड़ दी। परिवार में दहशत का माहौल पाया जा रहा है।
घटना के बाद 30 जुलाई को गगन दोबारा दुकान पर जाकर परिवार को धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोप लगाए हैकि उसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करके उस पर गलत शब्दावली का प्रयोग कर रहा है। वहीं घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें हमलावारों द्वारा तेजधार हथियार लहराए जा रहे है। इस घटना को लेकर इलाका निवासियों में भी दहशत का माहौल पाया जा रहा है। पीड़ित ने आरोप लगाए हैकि उसे मनी बांगड़ नामक व्यक्ति धमकियां दे रहा है।