जालंधर, ENS: देहात पुलिस को महिला आयोग द्वारा एक ओर नोटिस जारी किया गया है। हाल ही में महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली ने रेप मामले में फिल्लौर थाना के प्रभारी भूषण कुमार द्वारा महिला से गलत व्यवहार करने को लेकर नोटिस जारी किया था। अभी यह मामला थमा नहीं है कि अब महिला आयोग द्वारा एक और नोटिस देहात पुलिस के एसएसपी को जारी किया गया है। दरअअसल, अब मामला गांव हरदो फराला का सामने आया है। जहां बेटे ने महिला की बेरहमी से पीटाई की।
इस मामले में महिला आयोग ने एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क को नोटिस जारी करते हुए बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए गए है। महिला आयोग द्वारा जारी पत्र में कहा गया हैकि मीडिया में प्रकाशित खबर में सामने आया है कि बेटे ने मां की पेंशन को लेकर उसकी बेरहमी से पिटाई की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद अब महिला आयोग ने इस मामले में सुटो-मोटो नोटिस जारी करते हुए एसएसपी को बेटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश जारी किए है और इस मामले की दो दिन में यानी 23 अक्टूबर तक रिपोर्ट पेश करने के आदेश जारी किए है।
दरअसल, एक वीडियो काफी वायरल हुई थी, जिसमें महिला अस्पताल में दाखिल है। जहां महिला ने बताया कि उसके घर में काफी क्लेश रहता है। महिला के 3 बेटे है, जिनके नाम साहिल, कशिश और दिलावर है। कशिश और बहू रोजी उसके साथ मारपीट करते है। महिला ने कहा कि उसकी 45 लाख की कोठी है और पति का निधन हो चुका है। पति की पेंशन उसे 22 हजार मिलती है। महिला ने कहा कि कशिश शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता है। इस दौरान उसकी जायदाद और पेंशन लेने के लिए बहू और बेटे कशिश ने उसके पेट में टांगे मारी।
आरोप है कि उसका गला बहू और बेटे ने दबाया। जिसके बाद घटना की शिकायत थाने में दी हुई है। महिला ने आरोप लगाए हैकि बेटे के ससुराल परिवार ने आकर भी उसके दरवाजे तोड़ने की कोशिश की। अब उसे घर से बाहर निकाल दिया गया। महिला ने कहा कि वह दूसरे बेटे के पास रह रही है। जिसके बाद थाना सदर में उसने शिकायत दर्ज करवाई। महिला ने कहा कि उसकी पुलिस द्वारा कोई सुनवाई नहीं हो रही है। महिला ने उच्च अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगाई है और बहू-बेटे को घर से वह बेदखल करना चाहती है।