जालंधर, ENS: सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में स्नेचिंग की घटना सामने आई है। जहां महिला की इमरजेंसी वार्ड में महिला की बालियां छीन ली गई। घटना को लेकर प्रशासन में हड़कंप मच गया। हैरानी की बात यह है कि इमरजेंसी वार्ड के बाहर सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहता है और गेट में गार्ड द्वारा किसी व्यक्ति को बिना परमिशन के अंदर नहीं जाने दिया जाता। ऐसे में इमरजेंसी वार्ड में महिला से स्नेचिंग होने बड़े सवाल खड़े कर रहा है। दरअसल, महिला इलाज करवाने के लिए आई थी, जहां उसकी इमरजेंसी वार्ड में तोले की सोने की वालियां छीनकर स्नेचर फरार हो गया। महिला ने बताया कि मोदिया रानी शेखां बाजार से आई है।
वह चाची सास से मिलने के लिए आई थी और चाची सास को इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया। इस दौरान वह मोदिया रानी को परिजनों के साथ देखने के लिए गई तो इमरजेंसी वार्ड में उसकी वालियां छीन ली गई। वहीं व्यक्ति ने कहाकि वह बहन का बाहर इंतजार कर रहे थे। इस दौरान इमरजेंसी वार्ड में ड्रिप लगाने के दौरान व्यक्ति कानों से वालियां छीनकर फरार हो गया। ऐसे में परिवार का कहना हैकि अब ये नहीं पता कि ड्रिप लगाने आए व्यक्ति ने वालियां उतारी है या कोई ओर व्यक्ति ने उतारी है। परिवार ने बताया कि व्यक्ति ने लाइनों वाली कमीज पहनी हुई थी।
जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार के सभी परिजनों की तालाशी ली गई। लेकिन तब तक स्नेचर मौके से फरार हो गया। परिवार ने कहाकि मरीज ने वालियां छीनने के दौरान इशारा भी किया। मरीज को सांस की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर शिकायत दर्ज कर ली है। वहीं स्टाफ का कहना है कि शनिवार, रविवार को दफ्तर बंद रहता है, ऐसे में सीसीटीवी कैमरे सोमवार खंगाले जाएंगे और आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा।