जालंधर, ENS: देहात के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख के आदेशों पर करतारपुर पुलिस ने 2 स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, ट्यूशन पढ़कर लौट रही नाबालिग से बाइक सवार स्नेचर सरेआम फोन छीनकर फरार हो गए। जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। वहीं इस मामले में देहात पुलिस ने हरकत में आते हुए दोनों स्नेचरों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के कब्जे से मोबाइल फोन, अपराध में इस्तेमाल किया गया एक्टिवा और एक रेडमी नोट 11 बरामद किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरविंदर सिंह उर्फ गिंदा निवासी टाहली साहिब रोड करतारपुर और जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा निवासी मोहल्ला सेखवां वाला खूह करतारपुर के रूप में हुई है। वहीं मीडिया को जानकारी देते हुए एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा कि पुलिस ने गांधी नगर के वकील रमन कुमार भारद्वाज की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की गई। शिकायत के मुताबिक रमन की भतीजी अविता शर्मा 12 अगस्त को ट्यूशन से घर लौट रही थी, तभी केसरा मंदिर के पास सफेद एक्टिवा पर सवार दो लोगों ने उसका मोबाइल फोन छीनकर स्नेचर फरार हो गए।
एसएसपी खख ने कहा, “शिकायतकर्ता द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर करतारपुर SHO इंस्पेक्टर रमनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत संदिग्धों की पहचान की और उन्हें काबू कर लिया और जसप्रीत सिंह के कब्जे से चोरी हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को आगे की जांच के लिए स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा और ऐसी अन्य घटनाओं में उनकी संलिप्तता का पता लगाया जाएगा।