जालंधर (ENS): जिले में लूट की वारदाते थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला पिम्स अस्पताल के बाहर से सामने आया है। जहां, एक्टिवा सवार झपटमारों ने नर्स का मोबाइल छीन लिया। नर्स ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन एक्टिवा की रफ्तार ज्यादा होने के कारण वे भागने में कामयाब हो गए। घटना के बाद नर्स ने मामले की शिकायत थाना-7 को सूचित की। थाना-7 की पुलिस ने जांच के दौरान झपटमारों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी देते हुए परमिंदर कौर निवासी गांव मचाकी कलां सदर ने बताया कि वह पिम्स अस्पताल में नर्स है और वह बुधवार शाम मार्केट से सामान लेने के लिए अस्पताल से बाहर निकली तो उसे किसी पारिवारिक सदस्य की काल आ गई। उसने बात करने के लिए जेब से मोबाइल निकाला तो पीछे से एक्टिवा सवार लुटेरे ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भागने लगे। इस दौरान उसने आरोपियों को पकड़ने के लिए शोर मचाया लेकिन एक्टिवा की रफ्तार ज्यादा होने के कारण वह भागने में कामयाब हो गए, जिसके बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना-7 के जांच अधिकारी एएसआई बलवंत सिंह ने मार्केट के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया। उन्होंने जांच के दौरान आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से उन्हें कई इनपुट मिले है और वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।