जालंधर, ENS: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। वहीं आज देहात की थाना शाहकोट की पुलिस ने केलों की आड़ में ट्रक में हो रही तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक में केलों में छिपाकर डोडे-भुक्की की खेप लेकर आ रहे थे। आरोपियों की पहचान मोगा के धर्मकोट निवासी जसविंदर सिंह उर्फ साबा और मोगा निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ पिता के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 55 किलो डोडे भुक्की बरामद कर ली है।
पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी। मामले की जानकारी देते हुए शाहकोट सब डिवीजन के डीएसपी ओंकार सिंह बराड़ ने बताया कि थाना शाहकोट के प्रभारी बलविंदर सिंह के नेतृत्व में मलशिया चौकी के इंचार्ज एएसआई बूटा राम पुलिस पार्टी के साथ मिलकर कावा वाला पतन सतलुज पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग दौरान देर रात को मोगा की तरफ से केलों से भरा ट्रक आ रहा था। जिसको चेकिंग करने के लिए रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने उसे भगाने की कोशिश की।
इसके बाद पुलिस ने ट्रक की तलाशी की और केबिन के ऊपर बने हुए टूल बॉक्स में से दो बोरे डोडे भुक्की के बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना शाहकोट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी केलों की आड़ में पिछले काफी समय से नशा तस्करी का काम करता आ रहा है। डीएसपी ने बताया कि ट्रक चालक ने जिस व्यक्ति को डोडे की सप्लाई करनी थी उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।