जालंधर, ENS: बस्ती दानिशमदां के शिवाजी नगर में इलाका निवासियों ने नशा तस्करों से तंग आकर पुलिस को शिकायत दी तो शुक्रवार रात गुस्से में आए नशा तस्करों ने बदमाशों को साथ लेकर तीन घरों पर हमला कर दिया। हमले के दौरान 2 लोग जख्मी हो गए, जिन्होंने पारिवारिक सदस्यों ने इलाज के नजदीकी अस्पताल में दाखिल करवाया और पुलिस को सूचित किया, वहीं रात इलाके में लोगों का हाल जानने के लिए पूर्व विधायक शीतल अंतराल भी पहुंचे, पुलिस प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए।
शिवाजी नगर की रहने वाली रेखा ने बताया कि इलाके में रहने वाला व्यक्ति उसके पति को नशा करवाता हैं और उसका दूसरा भाई नशा बेचता है। बीते दिन उसने नशे से तंग आकर थाना पांच की पुलिस को नशा तस्करों के बारे में सूचित किया लेकिन पुलिस ने उसका नाम गुप्त रखने की बजाय नशा तस्करों को बता दिया। उसके नशा तस्कर उसके घर पर आकर गाली गलौज करके गए थे, जिसके उसने पति को नशा छुड़ाओ केंद्र में भर्ती करवा दिया, जब उसके पति नशा छुड़ाओ केंद्र से वापिस आए तो दोबारा फिर नशा तस्करों ने उसके पति को नशे पर लगा दिया।
उसने नशा तस्करों का विरोध किया था तो उन्होंने गुस्से में आकर उन्होंने शुक्रवार रात 10-15 युवकों को साथ लेकर गली में तीन घरों पर हमला कर दिया। हमले के दौरान दो लोग जख्मी हो गए। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि नशा बेचने वालों पर सख्ती की जाए, वहीं इलाके में घरों पर हमला होने के बाद परिवारों से बातचीत करने के लिए जालंधर वेस्ट के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल पहुँचे, जहाँ उन्होंने बताया कि नशा तस्करों को रोकने पर घरों पर हमला हुआ है। उन्होंने कहा कि वेस्ट इलाके का हाल बुरा हो चुका है।
उन्होंने कहा कि नशा तस्करों से इलाके में दहशत फैलाने के लिए हमला किया है और। वह जाते समय कहकर गए कि अगर कोई उनके ख़िलाफ़ गवाही देगा तो वह उसे भी मारेंगे। एसीपी आतिश भाटिया ने कहा कि वह खुद देर रात मौके पर पहुंचे हुए है और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनकी टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है। वह जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेंगे।