जालंधर (ENS): पंजाब भर में आज बसंत पंचमी का उत्सव मनाया जा रहा है। लोग अपने घरों में मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं। आज के दिन को मां सरस्वती के प्रकट दिवस के रूप में भी जाना जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार बसंत पंचमी के दिन ब्रह्मा जी ने अपने कमंडल से जल छिड़ककर सरस्वती माता को उत्पन्न किया था, इसलिए इस तिथि पर घर, मंदिर से लेकर सभी शिक्षा संस्थानों में मां शारदा की पूजा का भव्य आयोजन किया जाता है। ये भी कहा जाता है कि बसंत के बाद मौसम में काफी बदलाव आ जाता है और ठंड करीब खत्म ही हो जाती है।
वहीं नौजवान और बच्चों में बसंत का काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह ही सभी घर की छतों पर चढ़ गए और पतंगे उड़ानी शुरू कर दी थी। जालंधर के लोगों ने काफी उत्साह के साथ बसंत पंचमी मनाई और लोगों ने इस उत्सव का खूब आनंद लिया।
कई इलाकों में डीजे की धुनों पर नाचते और पतंगबाजी करते लोग दिखाई दे रहे हैं। हर तरफ से आई बो… की आवाजे सुनाई दे रही हैं। नोजवानों में एक-दूसरे से बड़ी पतंग उड़ाने का उत्साह भी इस बार अपनी चर्म सीमा पर है। यही कारण है कि इस बार बाजारों में बड़ी पतंगों की भारी कमी आंकी गई है। वहीं आसमान में नीले रंग की बजाए रंग बिरंगी पतंगे नजर आ रही है।