जालंधर, ENS: मास्टर सलीम के पिता व उस्ताद पूरन शाह कोटी उस्ताद को आज सुपुर्द ए खाक किया गया। दरअसल, पूरन शाहकोटी की अंतिम इच्छा थी कि मुझे श्मशानघाट ना ले जाया जाएं और मुझे सुपुर्द-ए-खाक किया जाए। उनकी इच्छा के अनुसार प्लाट नंबर 13, केपी नगर नजदीक देओल में 12 बजे सुपुर्द-ए-खाक किया जा रहा है। सुपुर्द-ए-खाक पहले उनके शव को घर से बाहर लाया गया और सभी को उनके आखरी बार दर्शन करवाए गए।
वहीं गायक सरदूल सिंकदर और गायिका अमर नूरी के बेटे अलाप भी दुख की घड़ी में मास्टर सलीम के घर पहुंचे। अमर नूरी को मिली धमकी को लेकर कहा कि इस मामले को लेकर पुलिस अपना काम कर रही है। पुलिस को घटना के संबंध में शिकायत दे दी है। बता दें कि अमर नूरी को धमकी देने के मामले में पुलिस ने 3 लोगों को काबू किया है। जहां सिकंदर के बेटे ने कहा कि उसकी मां को शाहकोटी ने बेटी बनाया हुआ था। संगीत जगत का दामोदर शाहकोटी के हाथों में था और वह उनके लिए महाराजा थे।
शाहकोटी ने उनके परिवार को काफी सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि इससे पहले सचिन अहूजा के पिता का निधन होना दुखद घटना थी और अब शाहकोटी के निधन से इंडस्ट्री को काफी बड़ा झटका लगा है। उन्होेंने कहा कि वह खुद इस दुख को समझ सकते है। उन्होंने कहा कि हम खुद जिन गुरुओं से सीखते है, लेकिन यह उनके भी उस्ताद है।
