जालंधर, ENS: दोमोरिया पुलिस के पास धार्मिक बोर्ड काटने के मामले में पुलिस ने मिलाप चौक के नजदीक स्थित श्याम आर्ट्स के मालिक विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने बोर्ज काटते हुए पकड़े कारिंदे की गिरफ्तारी डाल कर उसे जेल भेज दिया था। 25 दिसंबर को गुरुद्वारा श्री दीवान अस्थान सैंट्रल टाऊन के जनरल सैक्रेटरी गुरमीत सिंह ने थाना तीन की पुलिस को शिकायत दी थी कि उन्हें गुरुद्वारा साहिब के सेवादार से पता लगा था कि श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व को लेकर शहर में गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से जो धार्मिक बोर्ड लगवाए गए थे।
उन्हें एक युवक दोमोरिया पुल के पास कटर से काट रहा है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और युवक को कटर समेत काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने कहा था कि वह श्याम आर्ट्स के यहां नौकरी करता है और उसके मालिक विशाल पुत्र श्याम कुमार निवासी मिलाप चौक हाल निवासी दयोल नगर ने बोर्ड काट कर उतारने को बोला था।
वहीं संगतों ने धार्मिक बोर्ड फाड़ने को लेकर थाना तीन में रोष जताया तो पुलिस ने तुरंत बोर्ड काटते पकड़े गए प्रदीप कुमार और उसके मालिक विशाल कुमार उर्फ सोनू के खिलाफ केस दर्ज करके प्रदीप की गिरफ्तारी दिखा थी जबकि विशाल कुमार फरार हो गया था। वीरवार को गुप्त सूचना के आधार पर थाना 3 की पुलिस ने विशाल को भी गिरफ्तार कर लिया।
