जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में चोरी की बढ़ रही वारदातों से इलाका निवासी परेशान हो गए है। वहीं ताजा मामला थाना भार्गव कैंप के अंतगर्त आते कोट सद्दीक में गन प्वाइंट पर लूट का सामने आया है। जहां अहाते के साथ मीट की दुकान चलाने वाले दुकानदार से लुटेरों ने गोली चलाकर नगदी लूट ली। लुटेरे दुकानदार से 8 हजार रुपए लेकर फरार हो गए। दरअसल, बेसमेंट में बनी मीट की दुकान के साथ अहाता भी है।
इस दौरान लुटेरे अहाते की दुकान पर गए और वहां से पहले रेट पूछने लगे और बाद में अहाते वाले दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर 8 हजार लूट लिए और उसके बाद बाहर आकर शराब के ठेकेदार पर हवा में फायरिंग की और उससे नगदी छीनने की कोशिश की। ठेकेदार द्वारा शोर मचाने पर लुटेरे मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ितों द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मामले की जानकारी देते हुए हनी ने बताया कि वह दुकान पर बैठा हुआ था। इस दौरान लुटेरे आए और ठेके पर बोतल के पहले रेट पूछने लगे। जिसके बाद दुकानदार को शक हो गया कि वह ग्राहक नहीं लुटेरे है। जिसके बाद उसने शोर मचाना शुरू कर दिया और लुटेरे हवा में एक फायर करके मौके से फरार हो गए। गनीमत यह रही कि शराब के ठेके पर लूट नहीं हुई, लेकिन घटना में मीट की दुकान से लुटेरे 8 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए।