जालंधर (ens): महानगर में क्राइम की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। थाना 8 के अंतर्गत आते सोढल इलाके में गोलियां चलने की वारदात में एक युवक घायल हो गया है। जिसकी पहचान राहुल के तौर पर हुई है। अभी उसका इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
राहुल पर हमला किस कारण हुआ इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। वहीं इलाके में गोलियां चलने से मोहल्ला वासियों में दहशत फैल गई है। हाल ही में वेस्ट हलके में तीसरा मर्डर हुआ है। जिसके बाद नार्थ हलके में गोलियां चलने की वारदातें शुरू हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।