जालंधर, ENS: फिल्लौर में गोलियां चलने की घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार हाईवे पर स्थित निजी स्कूल के पिछले इलाके में देर रात गोली चली। इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार बीती रात एक व्यक्ति के गोली पेट में लगी है, जिसे जालंधर के लिए रेफर कर दिया गया है।
गुप्त सूत्रों के मुताबिक, पुलिस ने मस्तेदी दिखाते हुए घटना संबंधी कई अहम सुराग जुटाकर गोली चलाने वालों तक पहुंच गई है, हालांकि पुलिस द्वारा कोई जानकारी साझा नहीं की गई। वहीं मामले की जानकारी देते हुए थाने के मुखी ने बताया कि पुलिस टीम जांच में लगी हुई है और जल्द ही सारा मामला मीडिया के ध्यान में लाया जाएगा।
वहीं, इलाके के लोगों ने कहा कि फिल्लौर के अंदर लगातार इस तरह की घटनाएं होना चिंता का विषय है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अटवाल हाउस के मालिक मनदीप सिंह गोरा पर गोलीबारी का मामला भी अभी ठंडा नहीं हुआ था कि अब गोली चलने की दूसरी घटना सामने आ गई है।