जालंधर, ENS: कैंट के अधीन पड़ते गांव कोट कलां में सोमवार देर रात जन्मदिन पार्टी का माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब पांच दोस्तों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि गोलीबारी तक नौबत पहुँच गई। इस घटना में दो युवक सरबजीत सिंह और अमरजीत सिंह घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
परागपुर चौकी की पुलिस को रात सूचना मिली थी कि कोट कलाँ के रहने वाले सरबजीत सिंह, अमरजीत सिंह, भूपिंदर सिंह, दीप नगर का दविंदर सिंह और दसूहा का करण गांव कोट कलां कॉलोनी में सरबजीत के विदेश में रहते रिश्तेदार का जन्मदिन मना रहे थे। इसी दौरान आपसी कहासुनी झगड़े में बदल गई और गोलियां चला दी। गोली लगने से सरबजीत सिंह और अमरजीत सिंह घायल हो गए। पुलिस ने जांच के बाद पांच युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।