जालंधर (Ens): महानगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। काला संघिया रोड पर स्थित अमर एनक्लेव कॉलोनी में बंदूक साफ करते समय गोली चल गई। गोली चलने से मौके पर ही व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति का नाम हरीश चंद्र और उम्र 72 साल बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक व्यक्ति का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एसीपी वेस्ट सर्वणजीत सिंह ने बताया कि काला संघिया रोड स्थित अमर एन्क्लेव कॉलोनी में गोली चलने की सूचना मिली थी। गोली चलने की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप की पुलिस मौके पर पहुंच गई।

शुरुआती जांच में यह पता चला है कि मृतक अपनी लाइसेंसी 12 बोर घर के बाहर बैठकर साफ कर रहा था। जिसमें अचानक से गोली चल गई और उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया गया है। परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज करके अगली कार्रवाई की जाएगी।