जालंधर: फगवाड़ा गेट स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के पदाधिकारियों की तरफ से बिजली बोर्ड के खिलाफ मीटिंग की गई। जिसमें पदाधिकारियों ने फैसला लिया कि कल शाम 4 बजे फगवाड़ा गेट से मार्च निकाल बिजली बोर्ड दफ्तर का घेराव करेंगे।
इस दौरान उन्होंने सरकार से अपील की है कि स्मार्ट सिटी के एक दिन मे 10 से 20 बार बिजली कट जाती है। पिछले कई दिनों से फगवाड़ा गेट पर बिजली संकट बना हुआ है। जिसका कारण लो-लोड ट्रांसफार्मर और पुरानी तारें हैं। इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में बिना बिजली के कोई भी समान दिखाना मुश्किल है।
मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह अहलुवालिया ने कहा कि बिजली के कटो से सभी दुकानदार परेशान है। दुकानों मे अंधेरा होने के कारण जनरेटर को चलना पड़ता है, जिसका खर्चा दुकानदारों की कमर तोड़ रहा है। दुकानदार बिजली विभाग को शिकायते देकर थक चुके है। इसलिए कल बिजली दफ्तर का घेराव किया जायेगा।