जालंधर (ENS): शास्त्री चौक के पास मौजूद सहदेव मार्कीट में दुकानदार की ओर से जीएसटी विभाग के अधिकारी को बंधक बनाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि जीएसटी विभाग के अधिकारी से परेशान होकर दुकानदार ने ऐसा कदम उठाया है। उसके बाद दुकानदार ने मार्कीट के अन्य दुकानदारों को साथ लेकर दुकाने बंद करके विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया।
जानकारी देते हुए खालसा सेल्स एजेंसी के मालिक ने बताया कि उन्हें बिना कोई सूचना दिए विभाग ने दबिश दे दी और अब उनके सामान को जब्त कर उन्हें कारोबार नहीं करने दिया जा रहा। अगर हम कारोबार ही नहीं करेंगे तो कमाएंगे क्या और टेक्स क्या करेंगे।
जीएसटी विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्होंने किसी तरह की कोई धक्केशाही नहीं की है। विभाग के अधिकारी केवल इंस्पेक्शन कर रहे थे। उन्हें खालसा सेल्स एजेंसी को लेकर इनपुट मिली थी जिसके आधार पर चेकिंग की जा रही थी। अगर विभाग को कुछ गलत लगा तो वह कार्रवाई करेंगे।
सहदेव मार्कीट के प्रधान ने कहा कि अगर किसी व्यापारी की गलती है तो उसे डिपार्टमेंट में बुलाकर समझाना चाहिए। अगर फिर भी व्यापारी नहीं मानते तो उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने बड़े अधिकारियों को अपील की कि जो भी अफसर ऐसे चेकिंग करने आते हैं तो उन्हें पहले सूचना दी जानी चाहिए, ऐसे दबिश देकर व्यापारियों को डराना नहीं चाहिए।