जालंधर, ENS: अक्सर विवादों में रहने वाले एसएचओ भूषण कुमार का एक और कारनामा सामने आया है। दरअसल , इस घटना से पहले भूषण कुमार वेस्ट हल्के में चोरी के केस को लेकर आप नेता के साथ विवादों में आए थे जिसके पास उन्हें लाइन हाजिर कर फिल्लौर भेज दिया गया था। लेकिन अब थाना फिल्लौर में एसएचओ भूषण कुमार को एक और कारनामा सामने आया है।
जिसके चलते एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। आरोप है कि वे नाबालिग रेप पीड़िता की मां से कह रहे थे कि वे खुद चेक करके बता देते हैं कि तेरी बेटी के साथ रेप हुआ है या नहीं। इतना ही नहीं, एसएचओ की हिम्मत देखिए, उसने रेप पीड़िता की मां को अपने सरकारी आवास पर बुलाने के लिए दबाव बनाया। एसएचओ की बार-बार कॉल आने के बाद पति को पूरी बात बता दी। इसके बाद बुधवार को वे लोग एसएचओ के खिलाफ खुलकर आ गए।
एसएचओ भूषण कुमार और पीड़िता की मां के बीच की बातचीत की रिकार्डिंग तेजी से वायरल हो चुकी है। एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने कहा कि एसएचओ को लाइन हाजिर करके सारे प्रकरण की जांच एसपी रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है। रिकार्डिंग की फॉरेंसिक जांच होगी। इंस्पेक्टर अमन सैनी को नया एसएचओ लगाया गया है।
महिला के पति ने बताया कि उनकी बेटी के साथ 18 वर्षीय युवक रोशन कुमार ने 23-24 अगस्त की रात को रेप किया था। जब वे इलाज के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर पहुंचे, तो डॉक्टरों ने कहा कि पहले पुलिस केस दर्ज करवाना होगा। इसके बाद वे थाना प्रभारी भूषण कुमार के पास पहुंचे, लेकिन एसएचओ ने कहा कि रेप नहीं हुआ है और मेडिकल कराने से मना कर दिया। परिजनों ने आरोप लगाया कि एसएचओ ने कई बार महिला और उसकी बेटी को अकेले बुलाया और गलत व्यवहार किया। करीब एक महीने तक केस दर्ज नहीं किया गया।
एसएचओ पति कहां गया?
महिला: काम पर जाने वाले हैं।
एसएचओ : वो जाने वाले हैं और तू आने वाली है।
महिला: अकेले आना है सर?
एसएचओ : हूं…
महिला : सर देखो जिद्दां कहोगे ओदां कर लवांगे। लड़की के मामले में पर्चा कर दो।
एसएचओ : सब समझाऊंगा मैं क्या करना चाहिए। ठीक है?
महिला: सर बाहर हो या थाने ?
एसएचओ : मैं तो कमरे में हूं।
महिला: कमरे में आऊंगी ?
एसएचओ : हां।
महिला : कितने बजे ?
एसएचओ पति के जाते ही।
कॉल-2
एसएचओ : कित्थें हों तुसीं?
महिला घर पे।
एसएचओ : तुझे आना था
महिला : बारिश हो रही थी
एसएचओ अब तो हट गई है
महिला :
हुण आ जावां
एसएचओ किन्नी देर च पहुंचेंगी
महिला मैं अकेले आऊं या
कुड़ी नूं नाल ले के ?
एसएचओ
अकेली।
महिला डर लग रहा है
एसएचओ
तैनूं कुछ नहीं कैहणा।
महिला : ठीक है
महिलाः कुछ करना है क्या?
एसएचओ : कचहरी के सामने आकर मुझे फोन करना
महिला : ठीक है जी
कॉल-3
एसएचओ तूं आई नहीं ?
महिला : सर वो बच्चे हैं न
इसलिए सोचा बच्चों को
संभाल कर जाऊंगी
एसएचओ नईं आना तो बोल
महिला : डर लग रहा है।
महिला कोई गलत काम
करोगे क्या?
एसएचओ नई यार कुछ नई
महिला :
हांजी ठीक है
एसएचओ आ रहे हो या नहीं
महिला हांजी आ रहे हैं।
एसएचओ:
10 मिनट तो
पहले ही आने में लगा दिए
महिला कोई नहीं, दूर है।
गढ़ा इलाका हैं न.. आपको पता ही है न…
कॉल-4
एसएचओ : कित्थे हो
महिला: मेरी ननद आ गई है। मैं गल्ल करूंगी बाद में
एसएचओ : फिर… 10 मिनट
के लिए ही आ जा। ज्यादा टाइम लगाना है?
महिला: ननद के सामने क्या बोल के जाऊंगी?
एसएचओ ननद कब जाएगी ?
महिला: लग जाएगा आधा घंटा
एसएचओ तो वेस्ट है… मैंने
आफिस भी जाना है
महिला : अच्छा
एसएचओ आ सकती हो या नहीं? बोल हां या ना
महिला अभी नहीं।