जालंधर, ENS: देशभक्ति, पर्यावरण जागरूकता व युवाओं में देशभक्ति का जोश भरने के लिए नई दिल्ली से निकली शौर्य भारत कार रैली का आयोजन किया जा रहा है। वहीं नई दिल्ली से रवाना हुई कार यात्रा शुक्रवार को अंबाला कैंट के वायुसेना स्टेशन में ध्वजारोहण से स्वागत किया गया। जिसके बाद आज एयरफोर्स की तरफ से ऑपरेशन संदूर की सफलता पर शौर्य भारत कार रैली का आयोजन आदमपुर एयर बेस में किया गया। सेना के साथ पर्यावरण का विकास थीम पर आधारित इस रैली का लक्ष्य भारत के रक्षकों को श्रद्धांजलि देते हुए पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देना है।
इस कार रैली का उद्देश्य ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का स्मरण करते हुए हमारे सशस्त्र बलों की वीरता को सम्मानित करना है। मामले की जानकारी देते हुए ऑफिसर ने कहा कि आज आदमपुर एयरफोर्स पर यह रैली आज पहुंची है। जहां पर सभी ऑफिसर जालंधर आदमपुर एयरफोर्स पर पहुंचने पर गर्व महसूस कर रहे है। उन्होंने कहा कि सभी ऑफिसर को गर्व है कि रैली के लिए आदमपुर एयरफोर्स स्टेशन को चुना गया। इस रैली के जरिए वाय सेना सहित अन्य सेना द्वारा भरपूर सहयोग दिया गया है। अधिकारी ने कहाकि रैली के माध्यम से पूरे भारत को पता चल सके ऑपरेशन सिंदूर के सफल ऑपरेशन के बारे में पता चल सके। इस दौरान आदमपुर एयरफोर्स के अधिकारियों का स्वागत किया गया।
वायु सेना के एयर ऑफिसर ने कहा कि यह आयोजन भारत की सबसे बड़ी सैन्य शक्तियों भारतीय सशस्त्र बलों के अदम्य साहस और पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति राष्ट्र की प्रतिबद्धता के एक शक्तिशाली संगम का प्रतिनिधित्व करता है, इसमें वायु सेना, थलसेना, नौसेना, डीआरडीओ, तटरक्षक बल, एनसीसी सहित रक्षा मंत्रालय के कुल 112 प्रतिभागी रैली का हिस्सा हैं। यह रैली प्रोग्रेस हार्मनी डेवलपमेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (पीएचडीसीसीआई) द्वारा भारतीय वायु सेना एडवेंचर विंग के सहयोग से आयोजित की जा रही है। यह रैली 40 प्रायोजित टाटा वाहनों, जिनमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और हाइब्रिड वाहन शामिल हैं। उन्होंने कहाकि इस यात्रा में लगभग 800 किलोमीटर की दूरी की गई जो भारत के रक्षा में सेवारत कर्मियों के प्रति एक विशेष श्रद्धांजलि है।