जालंधर: शाहकोट के भोयेवाल गांव का शरणदीप सिंह कुछ दिन पहले तरणतरण के बॉर्डर एरिया से पाकिस्तान में चला गया था। जहां पार्क रेंजर्स ने शरणदीप को गिरफ्तार कर लिया। शरणदीप सिंह से पूछताछ में कुछ ना मिलने के कारण पाकिस्तान रेंजर ने उसे कसूर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया था। जहां शरणदीप के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में यूटयूबर नासिर ढिल्लों शरणदीप की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने लाहौर के एडवोकेट बाजवा से इस केस को लेकर बात की। जिसके बाद एडवोकेट बाबा ने शरणदीप का केस लड़ने का फैसला किया।
आज नासिर और एडवोकेट के द्वारा कसूर थाने में दर्ज फिर जनतक की गई। वहीं जेल में बंद शरणदीप से मुलाकात की और उसकी बेल को लेकर दस्तावेज तैयार किए गए,जिस पर शरणदीप के हस्ताक्षर लिए गए। इस दौरान नासिर ने शरणदीप की वापसी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। नासिर ने बताया कि जब उन्होंने शरणदीप के साथ मुलाकात की और उसे बताया कि वह 15 दिनों तक जेल से जमानत पर बाहर आ जाएगा लेकिन उसके पंजाब वापसी को लेकर कुछ समय लग सकता है।
इस दौरान शरणदीप ने बताया कि वह पंजाब वापस नहीं जाना चाहता। चरणदीप का कहना है कि वहां पर उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं और उसके कुछ लोगों के साथ रंजिश है। जालंधर में हमलावरों द्वारा उसके हाथ की कलाई भी तोड़ दी गई थी। शरणदीप के अनुसार वापस आने पर उसकी जान को खतरा है ऐसे में उसने नासिर से पाकिस्तान में रहने की अपील की है।