जालंधर, ENS: महानगर के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी के बेटे रिची केपी की सड़क हादसे में मौत होने से राजनीतिक गलियारों में शौक की लहर है। कई पार्टियों के सदस्य उनके घर अफसोस करने के लिए पहुंचे हैं। बीते दिन बीबी जागीर कौर, हंसराज हंस सहित कई नेता केपी के घर दुख सांझा करने पहुंचे थे। वहीं आज सरकार के स्थानीय निकाय मंत्री रवजोत सिंह और एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी मोहिंदर सिंह केपी के घर दुख सांझा करने पहुंचे है।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री रवजोत सिंह ने कहा कि आज पूर्व सासंद के घर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वह पत्नी के निधन होने के चलते उस दुख से उभर नहीं पाए थे, कि अब उनके बेटे का निधन हो गया। उन्होंने परमात्मा से पवित्र आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की है।
वहीं एसजीपीसी के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहाकि मोहिंदर केपी के जिगर का टुकड़ा इस दुनिया को अलविदा कह गया। एक पिता के लिए इससे बड़ा कोई दुख नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि रिची उनका इकलौता बेटा था। ऐसे में वह गुरू साहिब के आगे प्रार्थना करते है, वह इस परिवार को इस दुख की घड़ी से निकलने की सहनशक्ति दें और पवित्र आत्मा को चरणों में स्थान दें।