जालंधर, ENS: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बीते दिन पंजाब में बाढ़ पीड़ितो से मिलने पहुंचे। इस दौरान वह रामदास इलाके में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में नतमस्तक हुए। जहां कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (एसजीपीसी) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी सिख धर्मस्थल के अंदर किसी भी राजनीतिक हस्ती के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करने पर पूर्ण प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि अगर एसजीपीसी का कोई भी कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वहीं इस मामले को लेकर मनोरंजन कालिया ने कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा निर्देश जारी किए गए थे कि जिस गुरुद्वारा साहिब में प्रकाश होता है, वहां सिरोपा किसी को भी भेंट नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि इससे पहले यह मता पारित था, लेकिन अब पूर्ण प्रतिबंध है। ऐसे में बीते दिन पंजाब दौरे पर आए राहुल गांधी गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में पहुंचे, जहां उन्हें सिरोपा भेंट किया गया। कालिया ने कहाकि ऐसे में एसजीपीसी द्वारा सिरोपा भेंट किए जाने के मामले में उक्त व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जा सकता है। एसजीपीसी अपने नियमों के अनुसार कार्रवाई करने में सक्षम है।
बता दें कि राहुल गांधी सोमवार को अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलने के लिए पंजाब के दौरे पर थे। घोनेवाल गांव का दौरा करने के बाद उन्होंने अमृतसर के रामदास इलाके में स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब में मत्था टेका। उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों सहित सभी लोगों के कल्याण और समृद्धि के लिए अरदास की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के पंजाब प्रभारी भूपेश बघेल और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी भी उपस्थित थे।