जालंधर, ENS: दुनिया के सबसे उम्रदराज 114 साल के एथलीट फौजा सिंह की 14 जुलाई को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वहीं आज फौजा सिंह की अतिंम अरदास रखी गई। फौजा सिंह की अतिंम अरदास में एसपीजीपी प्रधान हरजिदंर सिंह धामी, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज सहित कई नेता शामिल हुए। इस दौरान एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर धामी ने जहां फौजा सिंह को श्रद्धाजंलि दी, वहीं लैंडपुलिंग को लेकर अहम बाते की। उन्होंने कहा कि धरती जमींदारों की मां है। ऐसे में अगर कोई उनकी जमीन को छीनने का यत्न करें तो वह गलत है। उन्होंने कहाकि अगर जमींदारों की सहमति उन्हें जमीन मिल रही तो अलग बात है।
वहीं पूर्व प्रधान बीबी जागीर कौर द्वारा बयान दिया गया था कि एसजीपीसी प्रधान राजनीति दवाब में है। इस मामले में को लेकर एसजीपीस प्रधान ने कहाकि जब बीबी जागीर कौर खुद प्रधान थी तब उन्हें इस मामले को उजागर करना चाहिए था। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज ने कहाकि आज वह फौजा सिंह की अतिंम अरदास में उन्हें श्रद्धाजंलि देने पहुंचे। उन्होंने कहाकि फौजा सिंह को 114 साल की उम्र में कोई नहीं हरा पाया। आखिरी समय तक वह फिट रहे और सैर करते रहे। उन्होंने कहा कि लंदन की सड़कों पर जब उन्होंने दौड़ लगाई तो एक समय ऐसा था कि विदेशी भी उनकी तारीफ करने लग गए। फौजा सिंह को कभी सिख पहचान के साथ समझौता नहीं किया। उन्हें जब पगड़ी पहनने के दौरान दौड़ लगाने से मना किया गया तो फौजा सिंह ने दौड़ लगाने से मना कर दिया था।
जिसके बाद उन्होंने पगड़ी पहनकर दौड़ लगाई और सिख पहचान को इंटरनेशल स्तर पर पहुंचाया। उन्होंने कहा कि देश भर में युवा नशे की दलदल में फंस रहे है। ऐसे में युवा पीढ़ी को फौजा सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए। वहीं श्री दरबार साहिब को लगातार ई-मेल द्वारा धमकियां मिलने को लेकर कहा कि सिख कौम ऐसी धमकियों से डरने वाली नहीं है। उन्होेंने कहा कि सरकार इन आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई कर रही है। बीते दिन सीएम मान ने भी आरोपियों को आईपी एड्रेस ट्रेस करने की बात कही है, ऐसे में जल्द आरोपियों पुलिस की गिरफ्त में होंगे। वहीं बीबी जागीर द्वारा पंथ को एक करने के मामले में जत्थेदार ने कहाकि पंथ पहले भी एकजुट है और आगे भी एकजुट रहेंगा। जत्थेदार ने कहा कि पंथ कभी दोफाड़ नहीं हुआ। उन्होंने कहाकि पंथ ने हमेशा इकट्ठे रहना है। ऐसे में पंथ के सिंद्धातों को सभी को अपनाना चाहिए।