जालंधर, ENS: महानगर के रायपुर बल्लां में स्थित जेएस कोल्ड स्टोर द्वारा ठगी मारने के किसानों ने गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि गांव के डाकखाना रायपुर बल्लां के खुले कोल्ड स्टोर संचालक जसकरण सिंह और उनके बेटों द्वारा उनके साथ ठगी मारी गई। इस मामले को लेकर उन्होंने SSP हरविंदर विर्क
से इंसाफ की गुहार लगाई है।
किसानों ने कहा कि अलग-अलग गांवों के किसानों के आलू को अपने कोल्ड स्टोर में जमा करने के लिए अनुबंध किए थे। किसानों का आरोप हैकि आलू बोरियां उनसे ले लेकर बेच दी और उन्हें पैसे नहीं दिए जा रहे। आरोप है कि वह जब भी पैसों को लेकर मांग करने के लिए जाते है तो संचालक और उनके बेटों द्वारा गाली गालौच किया जाता है। उन्होंने कहा कि गांव के 25 से अधिक लोगों के साथ ठगी मारी गई।
जिसकी कीमत लाखों रुपये में है। किसानों का कहना हैकि उनके पास कोल्ड स्टोर में आलू की बोरियां जमा करवाने की उनके पास सभी रसीद मौजूद है। किसानों ने कहा कि पहली बार आलू स्टोर संचालक को दिए थे। आरोप है कि कोल्ड स्टोर संचालक ने किसानों के सारे माल (आलू) कोल्ड स्टोर से बेच दिए है, लेकिन इसके बारे में उन्हें कोई सूचना नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह एसएसपी से जल्द मुलाकात करकें इंसाफ की गुहार लगाएंगे। किसानों का आरोप है कि इंसाफ को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जाती है।