जालंधर(ENS): गोराया के नजदीकी गांव रुड़का कलां में गोली लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 34 वर्षीय अनूप संघेरा पुत्र दविंदर सिंह निवासी पत्ती बुला, गोराया के रूप में हुई है। मिली जानकारी अनुसार दोनाली बंदूक की सफाई करते समय बैंक गार्ड को गोली लग गई। मामले की जानकारी देते हुए पूर्व सरपंच कुलवंत सिंह संधू ने बताया कि अनूप संघेरा गोराया में को-आप्रेटिव सोसायटी बैंक में गार्ड के तौर पर कार्यरत था। शनिवार व रविवार को दो छुट्टियां होने के कारण वह अपनी लाइसैंसी दोनाली बूदक साथ लेकर आया था।

इस दौरान वह दोनाली की सफाई कर रहा था कि अचानक गोली चल गई जो उसके आंख के पास सिर में लगी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ गोराया सिकंदर सिंह विर्क ने बताया कि उन्हें बैंक में गोली चलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद चौकी इंचार्ज रुड़का कलां अमनदीप सिंह व पुलिस पार्टी भी मौके पर पहुंची। मौके पर जाकर देखा तो अमन का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनाली को कब्जे में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि मृतक अनूप का आठ-नौ साल का बेटा यहीं रहता है और उसकी पत्नी छह-सात महीने पहले दुबई गई थी। उसके पिता भी घर पर मौजूद नहीं थे। अनूप घर में अकेला था। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भेज दिया है।