जालंधर, ENS: आज आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत करने के लिए लवली यूनिवर्सिटी में हो रहे कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिंसोदिया, कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह, आप प्रधान अमन अरोड़ा, सासंद अशोक मित्तल, स्पेशल डीजीपी कानून व्यवस्था अर्पित शुक्ला सहित कई नेता पहुंचे। सासंद मित्तल ने कहा कि पंजाब में सरकार द्वारा राज्य को नशा मुक्त किया जा रहा है, वहीं जल्द रंगला पंजाब फिल्म भी इसके लिए बनाई जा रही है। नशे को खत्म करने के लिए सरकार ने दूसरे पड़ाव में हैल्पलाइन नंबर 9899100002 जारी किया है। इस नंबर पर लोग नशा तस्करों की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।
जहां स्पेशल डीजीपी ने बताया कि मुहिम का दूसरा चरण शुरू हो गया है। पहले चरण में 19500 जिला वार्ड कमेटियां गठित हैं। उन्होंने कहा कि 50 हजार मेंबर कमेटियों में हैं, जो पंजाब पुलिस व सरकार के साथ मुहिम में लगे हुए हैं। पहले फेज में लोगों के बीच में जाकर अपनी बात रखी। 55400 मीटिंग पहले चरण में मीटिंग की। डीजीपी ने बताया कि पहले चरण में 358 बड़े तस्कर पकड़े जा चुके है। 9 महीनों में 55 हजार 499 पब्लिक मीटिंग की गई। वहीं स्कूलों में 1452 मीटिंग की गई। इस दौरान 29 हजार 938 मामले दर्ज किए गए।
इस दौरान गुमराह होकर नशे की दलदल में फंस चुके लोगों को नशा छुड़ाओं केंद्र में भर्ती करके 90 हजार युवा नशा छोड़ चुके है। डीजीपी ने कहाकि अधिक मात्रा में नशा बॉर्डर एरिया से आता है। ऐसे में बॉर्डर एरिया से नशा रोकने के लिए पंजाब सरकार की ओर से 40 करोड़ रुपए मंजूर किए गए। इनमें 20 करोड़ सीसीटीवी कैमरे लगाने को दिए गए। वहीं 10 करोड़ इंफ्रास्ट्रक्चर और 10 लाख मोबिलिटी पर खर्च किए गए। ड्रोन से नशा रोकने के लिए एंटी ड्रोन व्हीकल स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पिछले साल 252 ड्रोन रिकवर किए गए, जो नशा लेकर आए थे। पहली बार तस्कर की प्रॉपर्टी फ्रीज करने का एक्शन हुआ है। डीजीपी ने बताया कि पिछले एक साल में 548 बड़े तस्करों की प्रॉपर्टी फ्रीज की गई है। वहीं 269 करोड़ की प्रॉपर्टी को गिराने का काम किया गया। डीजीपी ने कहा कि लोगों का नशा छुड़ाओं मुहिम में काफी सहयोग मिल रहा है। इस दौरान लोगों द्वारा सेल्फ हेल्पलाइन 30 हजार शिकायत आई हैं। इन शिकायतों की वेरिफिकेशन करने के बाद पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ 11 हजार केस दर्ज किए गए।
अशोक मित्तल ने कहाकि उनका परिवार राजस्थान से है, ऐसे में उन्हें वहां जाने का मौका मिला। इस दौरान सभी विपक्ष पार्टियों के नेताओं की एक ही बात थी कि पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान नशा तस्करों को दूसरे राज्यों में भेज रहे है, ये क्या हो रहा है। सासंद अशोक मित्तल ने कहा कि उन्हें यह सुनकर काफी खुशी हुई कि पंजाब में आप के सीएम मान सरकार की मेहनत रंग ला रही है। वहीं उन्होंने अरविंद केजरीवाल के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने उनसे कहा कि पंजाब को नशा मुक्त करवाने के लिए उन्हें 10 चुनाव भी हारने पड़े तो उन्हें दुख नहीं है, लेकिन वह पंजाब को नशा मुक्त करके रहेंगे।