जालंधर, ENS: रामांमडी में सरकारी बस में उस समय हंगामा हो गया, जब रामामंडी से अमृतसर को जा रही सरकारी बस में 2 महिलाएं सफर करने के लिए बैठी। इस दौरान महिलाओं के पैर के ऊपर महिला का पैर चढ़ गया। बताया जा रहा हैकि इस दौरान घायल शिखा ने सॉरी आंटी कहा, लेकिन रामामंडी से बस में सवार हुई महिलाएं आंटी कहने से भड़क गई, जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया।
दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि आंटी कहने पर भड़की महिलाओं ने मां-बेटी पर हमला कर दिया। इस हाथापाई में शिखा को ज्यादा चोटे आई है, जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। मामले की जानकारी देते हुए शिखा की बेटी अनमोल ने बताया कि उसकी माता रामांमडी से सरकारी बस में 2 महिलाएं चढ़ी। इस दौरान महिलाओं के पैर पर पैर रखा गया था। जिसके मीडिया चैनल में पत्रकार है, बेटी का आरोप है कि घटना की सूचना पुलिस को दी गई लेकिन उसके बावजूद मौके पर मौजूद एएसआई जसविंदर ने महिलाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
अनमोल ने कहा कि एएसआई जसविंदर ने बस को रूकवाना तो दूर महिलाओं के खिलाफ बिना कार्रवाई किए उन्हें यह कहकर भेज दिया कि उनका एग्जाम है। पीड़िता ने कहा कि हमलावारों में एक शादीशुदा थी और हाथों में चूड़ा पहना हुआ था। घायल शिखा और अनमोल मंडी गोबिंदगढ़ के रहने वाले है और राखी के पर्व को लेकर वह अमृतसर जा रहे थे। घटना सुबह 11 बजे की है।