कल से बच्चें भी पहुंचेंगे स्कूल, सुरक्षा को लेकर किए गए पुख्ता प्रबंध
जालंधर (ENS): लंबे समय से भारी बारिश और बाढ़ के चलते बंद पड़े स्कूल अब एक बार फिर खुलने जा रहे हैं। आज जिले के विभिन्न स्कूलों में स्टाफ की उपस्थिति दर्ज की गई और स्कूलों का जायजा लिया गया। नेहरू गार्डन स्कूल जालंधर की प्रिंसिपल ने बताया कि बारिश और बाढ़ की वजह से कई दिनों तक स्कूल बंद रहे, जिससे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ स्कूल की गतिविधियां भी प्रभावित हुईं।
प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों के बिना स्कूल सूना-सूना लगता है। अब जब कल से बच्चे स्कूल लौटेंगे, तो स्कूल में फिर से रौनक लौट आएगी। स्कूल प्रशासन की ओर से आज ही सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, ताकि बच्चों को कल से किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े। आज स्कूल में केवल स्टाफ और अध्यापक उपस्थित थे। सबसे पहले शिक्षकों के साथ एक बैठक की गई जिसमें बच्चों की सुरक्षा, साफ-सफाई और शिक्षा से जुड़े जरूरी दिशा-निर्देश साझा किए गए। प्रत्येक शिक्षक को उसकी जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं और सभी दिल से अपने कार्य में लगे हुए हैं।
प्रिंसिपल ने आगे बताया कि बारिश के दौरान स्कूल में पानी भर गया था और छतों से पानी टपकने लगा था। उस समय कंप्यूटर और अन्य जरूरी उपकरणों को सुरक्षित रख लिया गया था। बारिश कम होते ही स्कूल की मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया गया।
उन्होंने बतायाकि कक्षाओं का निरीक्षण किया गया है, स्कूल में फॉगिंग करवा दी गई है, बिजली की मरम्मत का कार्य जारी है। ग्राउंड फ्लोर की मरम्मत पूरी हो चुकी है, फर्स्ट फ्लोर पर कार्य अंतिम चरण में है। फर्श पर सफेद चूना डाला गया है, ताकि फिसलन न हो और बच्चों को कोई चोट न लगे। मिड-डे मील किचन की सफाई पूरी कर ली गई है। छतों और परनालों की सफाई कर दी गई है। प्रिंसिपल ने यह भी बताया कि शिक्षा मंत्री के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और बच्चों की सुरक्षा पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। जहां कहीं भी स्कूल में कोई दिक्कत या कमी पाई जा रही है उन्हें दूर किया जा रहा है।