जालंधर, ENS: महानगर में जिला प्रशासन द्वारा कल यानी मंगलवार 17 सितंबर को सरकारी छुट्टी की घोषणा की गई। दरअसल, यह छुट्टी प्रशासन द्वारा प्रसिद्ध बाबा सोढल मेले को देखते हुए की गई है। इस दिन सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज और अन्य सरकारी संस्थान बंद रखने का आदेश दिया गया है।

जालंधर में बाबा सोढल के प्रसिद्ध मेले में देशभर से लोग आते हैं। वहीं मेले को लेकर सोढल क्षेत्र के पार्कों में झूले लगाए गए हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक मेले की रौनक शुरू हो चुकी है। इसको लेकर जालंधर प्रशासन और पुलिस प्रशासन सतर्क है। मेले को लेकर एक हजार पुलिस कर्मी तैनात किए गए है। साथ ही इस मामले में नगर निगम को सफाई को लेकर सख्त आदेश दिए गए हैं।