जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ लगातार सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। वहीं अब मान सरकार की अगुवाई में स्कूलों में आज से नशा मुक्ति विषय पढ़ाने की शुरूआत की जा रही है। इस पहल की शुरुआत आज मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस और आम आदमी पार्टी के नेता फाजिल्का जिले के जलालाबाद ब्लॉक के अरनीवाला शेख शुभान स्थित स्कूल ऑफ एमिनेंस से नशे के खिलाफ स्कूली पाठ की शुरुआत की। सीएम मान ने पहले स्टूडेंट्स से मुलाकात की है। उन्होंने कहा कि पंजाब नशा मुक्ति विषय को स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है।
वहीं सीएम मान के फाजिल्का में हुए प्रोग्राम को लाडोवाली रोड़ पर स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों को लाईव दिखाया गया। 10वीं कक्षा की छात्र हरजोत ने बताया कि सरकार द्वारा यह अच्छी मुहिम है। उन्होंने कहा कि इस विषय से बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक किया जाएगा। जिससे नशे के खिलाफ यह मुहिम काफी कारगर साबित हो सकती है। छात्रा ने बताया कि टीचर द्वारा लगातार नशे के खिलाफ मुहिम काफी समय से चलाई जा रही है। नशे से युवा पीढ़ी पर काफी बुरा असर पढ़ सकता है। 12वीं की छात्रा स्मृति ने बताया कि इस मुहिम के तहत नशे को छोड़ने की जानकारी मिलेंगी। उन्होंने कहा कि आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा मुहिम की शुरूआत का प्रोग्राम स्कूल में लाईव दिखाया गया।
वहीं स्कूल की टीचर रमनजीत कौर ने पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए सरकार के मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री का आभार व्यक्त किया। टीचर ने कहा कि पंजाब में नशे को खत्म करने के लिए युवा को जागरूक करने के लिए हम सभी को मिलकर यत्न करने पड़ेगे, तभी पंजाब के युवाओं को नशे से दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहाकि इस विषय से बच्चों को नशे को लेकर जागरूक किया जाएगा। ऐसे में जब बच्चे घर में नशे को जागरूक करने के लिए बात करेंगे तो यह मुहिम धीरे-धीरे पंजाब भर में फैलेंगी और पंजाबवासी नशे को लेकर जागरूक होंगे।
उन्होंने कहाकि भले ही सरकार द्वारा 9वीं से 12वीं तक विषय को अनिवार्य किया गया है, लेकिन वह अन्य कक्षा के बच्चों को भी नशे को लेकर जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों द्वारा पहले भी स्कूल द्वारा कई मुहिम चलाई जा चुकी है। आज इस मुहिम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 10वीं कक्षा के महेश ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा अच्छा कदम उठाया जा रहा है। पंजाब में नशे की मुहिम को खत्म करने के लिए सरकार द्वारा आज से स्कूलों में नशे को लेकर विषय पढ़ाने के लिए शुरूआत की गई है। इससे नशे पर काफी रोक लगाई जा सकती है। युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए विषय के जरिए जागरूक किया जा रहा है।