जालंधर (ens): नकोदर मे SBI Life मे काम करने वाली महिला कर्मी पर ठगी के आरोप लगने मामला सामने आया है। जानकारी देते हुए शिकायकर्ता परमजीत बग्गा वासी जौहला पिंड ने बताया कि उसे और उसकी बहन के साथ मिनाक्षी नाम की महिला ने बैंक से लोन दिलवाने की आड़ मे फ्रॉड किया है।
पीड़ितों ने 22 हजार कुछ रुपयों की राशी मिनाक्षी के कहने पर गूगल पर मे जमा करवा दी थी। जिसके बाद वह उन्हें लोन करवाने के लिए ताल मटोल करने लगी। जब बग्गा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, तो एक क्राइम कंट्रोल नाम की ngo के सदस्यों ने उसे धमकिया देनी शुरू कर दी। बस स्टैंड चौंकी की पुलिस मामले की जांच कर रही है।