जालंधर, ENS: गोराया के गांव चक्क की सरपंच के पति देसराज में 6 दिन पहले शादी समारोह में मौत हो गई। हालांकि इस मामले पहले परिवार और पुलिस का कहना था कि देसराज की मौत हार्ट अटैक से हुई है। लेकिन 17 फरवरी की रात एनआरआई की बेटी के जागो कार्यक्रम की एक वीडियो वायरल हुई, जिसमें देखा जा सकता है कि सरपंच के पति देसराज को गोली लगी। इस मामले को लेकर गांव वासियों ने धरना लगाकर इंसाफ की गुहार भी लगाई थी। वहीं सरपंच पति परमजीत सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है।
Jalandhar News: जागो में गोली चलने के मामले में आया सरपंच का बड़ा बयान
NEWS INFO : https://t.co/VQvCwS7Mi8 #ViratKohli #HardikPandya #JalandharNews #PunjabNews #BreakingNews #JagoFiring #SarpanchStatement #ViralVideo #LatestNews pic.twitter.com/wuumbHxMyb
— Encounter India (@Encounter_India) February 24, 2025
दरअसल, हार्ट अटैक से मौत बताने वाले परिजनों ने बयान बदल दिया है। पुलिस ने भी इस मामले में कार्रवाई करते हुए शमशानघाट से अस्थियों की राख जुटाकर बतौर सबूत कब्जे में लिया है। साथ ही वारदात के वक्त के कपड़े भी साक्ष्य के तौर पर जुटाए जा रहे हैं। जागो कार्यक्रम में मौजूद लोगों की पहचान कर जल्द पूछताछ की जाएगी। दरअसल, मृतक की पत्नी सरपंच नीरू कौर का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह कहती नजर आ रही हैं कि मेरे पति की मौत का कारण परिजनों ने हार्ट अटैक बताया था। इसलिए मैं भी हार्ट अटैक से ही मौत मान रही थी।
अब हमने वीडियो का देखा है जिसमें दिख रहा है कि मेरे पति की मौत गोली लगने से हुई है। अब मुझे और मेरे बच्चों को न्याय दिलाया जाए। पुलिस जल्द से जल्द आरोपी को अरेस्ट करे। थाना गोराया के सब इंस्पेक्टर गुरशरण सिंह ने कहा कि जागो के दौरान जिस युवक ने गोली चलाई उसकी पहचान हरईमानदीप सिंह निवासी बड़ा पिंड के रूप में हुई है। एएसआई सुभाष कुमार के बयानों पर मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अभी फरार चल रहा है। वीडियो 17 फरवरी की है। जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उसके बाद तुरंत कार्रवाई की गई और सारे सबूत इकट्ठा किए गए हैं।
उधर, गांव वासियों ने पूरे मामले की वीडियोग्राफी की है। वारदात के 6 दिन बाद भी आरोपी गांव बड़ा पिंड निवासी हर ईमानदीप सिंह की तलाश की जा रही है। पुलिस उसे अब तक अरेस्ट नहीं कर पाई है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया था। शुक्रवार को जागो कार्यक्रम में ने गोली चलने के साथी मौत का वीडियो सामने आया तो ग्रामीणों इसे मर्डर करार दिया था। न्याय की मांग के लिए पहले धरना लगाया फिर देश शाम कैंडिल मार्च निकाला था।