जालंधरः फिल्लौर के गांव धलेता में श्री गुरु रविदास महाराज के नाम पर दर्ज जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है। इस मामले में रविदास भाईचारे ने विरोध करना शरू कर दिया है। गुरु रविदास टाइगर फोर्स पंजाब के प्रधान जस्सी तल्लन ने बताया कि गुरु घर के साथ एक ग्राउंड है, जो जगह वह श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम दर्ज है। लेकिन यहां के सरपंच और पंचों ने 4-4-2025 को मता डालकर बताया कि यह जगह ग्राउंड के नाम पर दर्ज है। साथियों से पता चला है कि फर्दों में यह जगह श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम पर है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि मते में सरपंच की ओर से श्री गुरु रविदास महाराज जी के नाम के आगे न ही गुरु लगाया न जगदगुरु न ही सतगुरु लगाया है। जिससे उनके मन को ठेस पहुंची है। इसके विरोध में सरपंच सहित जिन लोगों ने मते में साइन किए है उन पर बेअदबी का केस दर्ज करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी गुरुद्वारे, मस्जिदें बनाई जाती है वह शामलात जमीनों पर ही बनाई जाती है, किसी की जमीन पर कब्जा करके नहीं बनाई गई। उन्होंने सभी भाइचारे को एक जुट होकर कब्जे वाली जमीन को छुड़वाने के लिए आगे आने की अपील की है।