जालंधर, ENS: पंजाब में सर्दी और धुंध में खाने की तलाश में जंगली जानवर शहरों तक पहुंच रहे हैं, जिसके तहत शहर के दकोहा रिहायशी इलाके में सांभर आ गया, जिसे देख लोगों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों को देख सांभर भागता हुआ दुकान में घुस गया, जिसकी सूचना लोगों ने नगर की टीम व वन विभाग की टीम को दी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सांभर को पकड़ा। वन विभाग के अधिकारी ने कहां कि कई प्रयासों के बावजूद उन्होंने पुलिस व लोगों की मदद से सांभर को पकड़ा। वन विभाग की टीम ने कहां कि सांभर को होशियारपुर के जंगलों में छोड़ देंगे।