जालंधर, ENS: सर्दी और धुंध में खाने की तलाश में जंगली जानवर शहरों तक पहुंच रहे हैं, जिसके तहत शहर के भगवान वाल्मीकि चौक के पास से रैणक बाजार में सांभर घुस गया। देर रात सैदा गेट रिहायशी इलाके में सांभर आने की वीडियो भी सामने आई है। इस मामले को लेकर लोगों में दहशत का माहौल बन गया।
भगवान वाल्मीकि चौक के पास रैणक बाजार में घुसा सांभर#ValmikiChowk #RainakBazaar #SambarEntered #WildlifeInCity #PublicAlert #LocalNews #BreakingNews #CityBuzz #CrowdGathered pic.twitter.com/UiftUi0oYJ
— EncounterIndia (@encounterindia) January 19, 2026
लोगों को देख सांभर भागता हुआ दुकान में घुस गया, जिसकी सूचना लोगों ने नगर की टीम व वन विभाग की टीम को दी लेकिन तब तक सांभर आगे बजारों के होता हुआ बाहर मोहल्ले में भाग चुका था हालांकि लोगों ने सांभर के खड़े होने ओर भागने की वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दी।
