जालंधर, ENS: फुटबॉल चौक पर लगे पुलिस के नाके पर चालान काटने को लेकर हंगामा हो गया। पीड़ित ने कहा कि उन्होंने बाइक चालक को बचाने के लिए गाड़ी को धीरे किया था। इस दौरान पुलिस ने उक्त वाहन चालक को काबू करने की बजाये उनके रोक लिया और बिना बात किए उनके वाहन का चालान काट दिया। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस पर धक्का करने का आरोप लगाया। वहीं पुलिस कर्मी ने बताया कि उक्त वाहन चालक रॉंग साइड से आ रहा था और रेड लाइट जंप करके आया है।
जिसके बाद उन्हे रोककर रेड लाइड जंप करने का ऑनलाइन चालान काटने को लेकर बात की गई। इस दौरान वाहन चालक ने मीडिया की धमकी देनी शुरू कर दी और गलत व्यवहार किया गया। वहीं वाहन चालक के पास मौके पर पैसे ना होने पर उन्होंने चालान काट दिया। इस दौरान बाइक के गाड़ी चालक के आगे आने को लेकर कहाकि उन्होंने ऐसा कोई वाहन को गाड़ी के आगे आता नहीं देखा।
पुलिस ने कहाकि उक्त व्यक्ति के भाई ने उनकी बात को सुना, लेकिन उक्त व्यक्ति द्वारा गलत शब्दावली का प्रयोग किया गया। पुलिस ने कहाकि चौक पर कैमरे लगे हुए है और उसमें लाइट जंप करता वाहन चालक साफ दिखाई दे रहा है। वहीं वाहन चालक ने माना कि उसने मीडिया को बुलाने के लिए कहा था। क्योंकि उसके साथ पुलिस कर्मी द्वारा धक्का किया गया। वहीं वाहन चालक ने कहाकि उसके बाद गाड़ी के सारे दस्तावेज मौजूद है।
वहीं मौके पर अन्य वाहन रॉंग साइड से गुजर रहने वाहनों का चालान ना काटने को लेकर हंगामा किया गया। पीड़ित वाहन चालक ने कहा कि जो धक्का पुलिस कर्मी के साथ उनके द्वारा किया गया ऐसा किसी ओर से साथ ना हो। वाहन चालक ने कहा कि उक्त बाइक सवार के साथ उसका एक्सीडेंट हो जाना था, ऐसे में वाहन चालक को बचाने के कारण वह रॉंग साइड की ओर आ गया था। हालांकि पुलिस कर्मी ने धक्का किए जाने के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। घटना के दौरान गाड़ी में परिवार मौजूद था।