जालंधर, ENS: रेलवे स्टेशन पर भारी हंगामा हो गया। जहां देर रात पुलिस द्वारा नाका लगाकर संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान पुलिस मुलाजिम ने बाइक सवार युवकों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस का नाका लगा देख बाइक सवारों ने भागने की कोशिश की। जिसके बाद बाइक सवार युवकों ने पुलिस मुलाजिम में बाइक मार दी और फिर खुद गिर गए। नाके पर तैनात कांस्टेबल के हाथ व बाजू में चोट गई और नीचे गिरने से युवकों के हाथों व टाँगों पर चोट आई।
मिठू बस्ती के रहने वाले वंशु ने गलती मानते हुए कहा कि उसने शराब पी हुई थी और वह दोस्त के साथ रेलवे स्टेशन पर आया था। पुलिस का नाका लगा हुआ था और सामने पुलिस मुलाजिम रोकने के लिए आ गया, जिसे देख वह घबरा गया और बाइक पर कंट्रोल न रहने के कारण बाइक मुलाजिम में लगी और फिर वह गिर गए। नीचे गिरने से उसके पीछे बैठा दोस्त और खुद के हाथों में चोटें आ गई, वहीं रेलवे स्टेशन नाके पर तैनात कुलविंदर सिंह ने बताया कि वह टीम सहित रात को नाके पर तैनात थे।
उसी दौरान एक बाइक सवार दो युवकों को उनकी टीम के कांस्टेबल ने रोकने की कोशिश की तो युवकों ने बाइक को तेज कर भगाने की कोशिश की लेकिन बाइक कंट्रोल में नहीं रहा। युवकों ने बाइक को कांस्टेबल के बीच मार दिया और खुद भी गिर गए। पकड़े जाने पर जब पुलिस ने पूछा कि शराब पी है तो बाइक चालक युवक बोला ज्यादा शराब नहीं पाइयाँ दारु ही पी है। अल्कोहल मीटर से चेक किया तो 204 प्वाइंट की शराब मात्रा आई। पुलिस ने बाइक के कागजात न होने पर बाइक इंपाउंड कर दिया।
