जालंधर, (ENS): श्री गुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक जोड़ मेला दिनांक 11/02/2025 से 13/02/2025 तक सतगुरु रविदास धाम, बूटा मंडी, नकोदर रोड, जालंधर में आयोजित किया जा रहा है।

जिसके चलते कल शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी, जो सतगुरु रविदास धाम, बूटा मंडी से शुरू होकर गुरु रविदास चौक – नकोदर चौक – जोती चौक – पी.एन.बी. चौक – मिलाप चौक – शहीद भगत सिंह चौक – अड्डा होशियारपुर – माई हीरा गेट – पटेल चौक – सब्जी मंडी चौक – बस्ती अड्डा चौक – ज्योति चौक – नकोदर चौक – गुरु रविदास चौक से होते हुए वापस सतगुरु रविदास धाम, बूटा मंडी, जालंधर में संपन्न होगी।
कपूरथला आने-जाने वाले यातायात के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए।
जिसमें कपूरथला जाने वाले सभी बसें/भारी वाहन नकोदर चौक – कपूरथला चौक के बजाय P.A.P चौक – करतारपुर – कपूरथला रूट का उपयोग करें।
कपूरथला साइड से आने वाले दोपहिया वाहन/कारें कपूरथला चौक – वर्कशॉप चौक – मकसूदां चौक – नेशनल हाईवे रूट का उपयोग करें।