फिल्लौर: पास स्थित गाँव रायपुर अरायण में लगातार हो रही बारिश ने एक गरीब परिवार पर कहर बरपा दिया। पीर दत्त नामक ग्रामीण के घर की छत अचानक गिर गई, जिससे घर के भीतर बंधे पालतू पशु मलबे के नीचे दब गए। हादसे में दो बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक बकरी और गाय गंभीर रूप से घायल हो गईं।
पीर दत्त ने बताया कि उनका परिवार गुजर-बसर के लिए इन्हीं जानवरों पर निर्भर था और दूध बेचकर घर का खर्च चलता था। उन्होंने सरकार से आर्थिक सहायता और मुआवजा देने की अपील की है, ताकि उनके परिवार को इस संकट की घड़ी में राहत मिल सके।