जालंधर, ENS: मॉडल टाउन डेरा सत करतार के पास लुटेरों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। जहां देर रात लुटेरों ने पैदल जा रहे व्यक्ति को निशाना बनाया। इस दौरान बाइक सवार 3 लुटेरों ने व्यक्ति को रोककर उससे मोबाइल और पैसे की मांगने शुरू कर दिए। व्यक्ति ने जब लुटेरों का विरोध किया तो उन्होंने तलवार से उसके हाथ हमला कर दिया। हमले के बाद हाथ से खून निकलता देख व्यक्ति घबरा गया। जिसके बाद लुटेरे मौके का फायदा उठाकर व्यक्ति की जेब से मोबाइल और 5 हजार की नगदी लेकर फरार हो गए।
आबादपुरा के रहने वाले पंकज कुमार ने बताया कि वह माडल टाउन में फ्लॉवर प्वाइंट दुकान पर काम करता है। वह रोजाना की तरह देर रात काम खत्म होने के बाद दुकान बंद करके वापस रात करीब 11:30 बजे घर लौट रहा था। वह डेरा सत करतार के पास बैक साइड गली में पहुंचा तो पीछे से आए 3 बाइक सवार युवकों ने उसे रोक लिया। लुटेरों ने पैसे और मोबाइल मांगना शुरू कर दिया। उसने आरोप लगाए कि उसने लुटेरों का विरोध किया तो 2 युवक बाइक से उतरे उन्होंने बाइक से तलवार निकाल उसके सिर पर वार करने की कोशिश की तो उसने बचाव के लिए हाथ आगे कर दिया और हमले के दौरान उसके हाथ पर गहरा गांव पड़ गया।
हाथ से खून निकलता देख वह घबरा भर गया। इसी बात का फायदा उठाकर लुटेरे उससे मोबाइल और 5 हजार नगदी लेकर फरार हो गए। लूट के दौरान उसने शोर मचाया लेकिन अंधेरा होने के कारण कोई उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया, जिसके बाद उसने कंट्रोल रूम पर सूचना दी। लूट की शिकायत के मौके पर पहुंची थाना छह की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई।