जालंधर, ENS: महानगर के पॉश इलाके में लूट की घटना सामने आई है। जहां अर्बन स्टेट फेस 2 में ट्यूशन पढ़ने जा रहे छात्र से मारपीट करके उससे बाइक छीनकर 2 लुटेरे फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में छात्र का एप्पल फोन टूट गया। पीड़ित ने लुटेरों से बचने के लिए फोन झाड़ियों में फेंक दिया। घटना की शिकायत पीड़ित परिवार द्वारा थाना 7 की पुलिस को दे दी गई है। थाना 7 की पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामले की जानकारी देते हुए अर्बन एस्टेट फेज 2 के रहने वाले रोहित ने बताया कि वह अपने घर से कुछ ही दूरी पर स्थित ट्यूशन सेंटर में ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार 2 लुटेरों ने उसे रोकते हुए मारपीट शुरू कर दी। लुटेरों ने देखते ही देखे उसका मोबाइल फोन झपटना चाहा।
पीड़ित ने कहाकि उसने लुटेरे से अपने एप्पल मोबाइल फोन को बचाने के लिए झाड़ियां में फेंक दिया था और इस घटना में उसका फोन टूट गया। लेकिन लुटेरे उससे मारपीट करते हुए उसका मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए। लुटेरों के जाने के बाद जब वह झाड़ियां से अपने मोबाइल फोन को लेने गया तो मोबाइल फोन बुरी तरह से टूट चुका था। वहीं पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।