जालंधरः फोकल प्वाइंट पर चाय की दुकान चलाने वाली महिला से लुटेरे गन प्वाइंट पर नकदी और मोबाइल छीनकर फरार हो गए। माला देवी ने बताया कि वह गदईपुर की रहने वाली है। फोकल प्वाइंट पर अपने पति के साथ चाय की दुकान चलती है। शनिवार शाम करीब 6 बजे उनकी दुकान पर दो तीन ग्राहक चाय पी रहे थे। इसी दौरान अचानक एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक दुकान के सामने आकर रुके।
उन्होंने कूल लिप देने को कहा। जैसे ही वह कूल लिप देने के लिए उनके पास पहुंचीं तभी दोनों युवकों में से एक ने पिस्तौल निकालकर उन पर तान दी, जिससे वह घबरा गईं। हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर गल्ले में रखे करीब 8-10 हजार रुपये जबरन निकाल लिए। इसके साथ ही उन्होंने उनका मोबाइल और कानों में पहनी सोने की बाली भी छीन ली। बदमाश पांच मिनट में वारदात को अंजाम देने के बाद तुरंत मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए। जिसके बाद माला देवी ने थाना 8 की पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपितों का सुराग मिलने की संभावना है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।