जालंधर, ENS: महागनगर में क्राइम की वारदातों का ग्राफ इतना बढ़ गया है अब बेखौफ स्नेचर सेरआम लोगों को घेरकर उन्हें निशाना बना रहे है। रोजाना लोगों को घेरकर लूट की वारदातों को अंजाम देने के सामने आ रहे मामलों को लेकर लोगों में डर का माहौल बन गया है। वहीं ताजा मामला गुलाब देवी रोड से सामने आया है। जहां रविवार को तड़के 2:30 बजे के करीब दूध विक्रेता को बाइक सवार स्नेचरों ने घेर लिया। इस दौरान स्नेचर पीड़ित से स्नेचर कैश व फोन छीनकर फरार हो गए।
Jalandhar News: दूध विक्रेता को घेरकर नगदी और फोन छीनकर लुटेरे फरार#JalandharNews pic.twitter.com/6OaHi5gP34
— Encounter India (@Encounter_India) August 19, 2024
मामले की जानकारी देते हुए रोज पार्क के रहने वाले शुभम बताया कि उसके दोस्त की पत्नी रात को बीमार हो गई थी। जिसके चलते वह दोस्त के पास गया हुआ था। वहां से फ्री होकर जब वह घर जाने लगा तो उसको बाइक सवार लुटेरों ने घेर लिया। लुटेरे उसकी जेब से फोन व कैश लूटकर फरार हो गए। घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार स्नेचरों ने पीड़ित का घेराव किया हुआ है और जबरदस्ती वह उसकी उसकी जेब में हाथ डालकर नगदी और फोन निकाल रहे है।
वहीं इस घटना को लेकर पीड़ित ने कहा कि स्नेचरों से बचने के लिए वह 200 मीटर तक भागता रहा, लेकिन लुटेरों ने उसे आगे आकर घेर लिया। जिसके बाद स्नेचर उसके पास आए और तेजधार हथियार से हमला करने की धमकी देकर कैश व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। घटना की शिकायत पीडित ने थाना-2 की पुलिस को दे दी है। मामले को लेकर थाना 2 के एएसआई गोपाल ने बताया कि उन्हें तड़के लूट की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
