जालंधरः मॉडल टाउन के मिल्क बार चौक के पास एक्टिवा सवार लुटेरे ई-रिक्शा में बहन संग आ रही एडवोकेट गोमती भगत का पर्स छीनकर फरार हो गए। पर्स में करीब तीन तोले सोने के जेवर और मोबाइल फोन था। थाना-6 की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और लुटेरे को ट्रेस करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। भार्गव कैंप की रहने वाली 38 साल की गोमती भगत ने बताया कि वे एडवोकेट हैं। दिसंबर में उन्हें पैरालिसिस हो गया था। अभी ट्रीटमेंट चल रहा था। घर के आर्थिक हालत ठीक नहीं है। इसलिए पैसे की जरूरत थी।
वीरवार को दोपहर बहन अनु के साथ ई-रिक्शा में मॉडल टाउन में सोने की चेन, दो जोड़े बालियां, एक ब्रेसलेट और एक अंगूठी गिरवी रखने जा रही थीं। गहने और मोबाइल फोन बैग (पर्स) में था। जब उनकी ई-रिक्शा मिल्क बार चौक के पास पहुंची तो पीछे से एक्टिवा पर आया लुटेरा उनका पर्स छीन लेकर ले गया। वे गिरते-गिरते बचीं। शोर मचाया, लेकिन लुटेरा तेज रफ्तार एक्टिवा भगाकर फरार हो गया। महिला ने कहा कि जब गहने खरीदे थे तो उनकी कीमत करीब एक लाख रुपए थी।
