जालंधर, ENS: फिल्लौर रेलवे फाटक के बिल्कुल नज़दीक भीड़-भाड़ वाले इलाके नूरमहिल रोड पर बड़ी डकैती की वारदात सामने आई। 5 से 6 युवकों ने एक आल्टो कार को चारों तरफ से घेरकर उस पर हमला किया और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से लाखों रुपये लूटकर हमलावर फरार हो गए। इस घटना के दौरान ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान नूरमहिल निवासी भगवान दास के पुत्र अंकुश के रूप में हुई है, जिसे फिल्लौर के सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
अंकुश ने बताया कि वह जालंधर की एक फाइनेंस कंपनी में काम करता है, जिसका मुख्य कार्यालय मछीवाड़ा में है। वह अपने साथी लवप्रीत पुत्र सतपाल के साथ पैसे लेकर सफेद रंग की आल्टो कार नंबर PB10 GP 4902 में सवार होकर वापस आ रहा था। बैंक बंद होने के कारण वे पैसे जमा नहीं करवा पाए थे। इस दौरान वह नवांशहर से नूरमहल जा रहे थे। जब वे रास्ते में फिल्लौर की ओर से रेलवे फाटक के पास पहुंचे, तो अचानक बाइक सवार 5 से 6 युवकों ने उनकी कार घेर ली और उन पर हमला करने के बाद लुटेरे 2 लाख की नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ और उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार अकुंश और लवप्रीत फाइनेंस कंपनी में काम करते है और वह 2 लाख की नगदी से भरा बैग लेकर नवांशहर से नूरमहल आ रहे थे, जहां दोनों का कहना हैकि उनको 5 से 6 बाइक सवारों ने घेर कर 2 लाख से भरा बैग छीन लिया। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल पर पहुंच लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है कि दोनों का किसी के साथ कोई विवाद था या सच में लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है।