जालंधर, ENS: देहात में लूटपाट की घटनाओं का ग्राफ बढ़ने लगा है। वहीं थाना लांबड़ा के अंतर्गत आते गांव धालीवाल कादियां स्थित काला संघिया रोड पर बने हिंदुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोल पंप पर गन प्वाइंट पर लूट की घटना सामने आई है। जहां देर रात करीब 2 लुटेरे पिस्तौल के बल पर कर्मियों से 2 लाख की नगदी लूटकर फरार हो गए। लूट की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
पेट्रोल पंप में G*un Point पर 2 लाख की नगदी लेकर लुटेरे फरार, देखें CCTV#JalandharNews #GunPointLoot #PetrolPumpRobbery #CCTVFootage#PunjabCrime #BreakingNews #ViralVideo #LootersOnRun pic.twitter.com/hgD9Ad76D3
— Encounter India (@Encounter_India) December 9, 2025
पेट्रोल पंप पर काम करने वाले युवकों ने वारदात के बाद लुटेरों का विरोध करते हुए पीछा भी किया लेकिन लुटेरों ने पिस्तौल दिखा जान से मारने की धमकी दी और भाग गए, जिसकी शिकायत पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पेट्रोल पंप कर्मचारी हर्ष चोपड़ा ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे की है। उस समय पंप पर कुल चार कर्मचारी मौजूद थे।
तभी दो अज्ञात व्यक्ति पैदल पंप पर आए और पिस्तौल दिखाकर कर्मचारियों को जान से मारने की धमकी देने लगे। उन्होंने दो कर्मचारियों के साथ मारपीट की और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद लुटेरे करीब दो लाख रुपये नकद लूटकर खेतों की ओर फरार हो गए, जिसकी सूचना उन्होंने थाना लांबड़ा पुलिस को दे दी।
पीड़ित पक्ष की एसएसपी से अपील है कि लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और उन्हें न्याय दिलाया जाए, वहीं थाना लांबड़ा के जांच अधिकारी एसआइ गुरमीत राम ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि पेट्रोल पंप दो लुटेरे लूट कर भागे हैं। उनकी टीम मौके पर पहुंची है और घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। वह जल्द ही वे लुटेरों को गिरफ्तार कर लेंगे।